हादसा: अंबापकना से तोरपा आ रहा था टेंपो पुलिया से नीचे गिरा टेंपो, युवक की मौत
तोरपा: तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा गांव के पास शनिवार की दोपहर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गया. घटना में एक युवक (उम्र लगभग 35 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है. वहीं घायलों में टुना सिंह, सावित्री देवी, सुलेखा […]
तोरपा: तोरपा थाना क्षेत्र के कुल्डा गांव के पास शनिवार की दोपहर एक टेंपो अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे पलट गया. घटना में एक युवक (उम्र लगभग 35 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी है.
वहीं घायलों में टुना सिंह, सावित्री देवी, सुलेखा कुमारी, सोमारी देवी, कुमारी सुरीन, रोशनी सुरीन, बहालेन तोपनो शामिल हैं. सभी अंबापकना गांव के रहनेवाले बताये जाते हैं. घायल टुना सिंह को इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बिना नंबर का टेंपो अंबापकना से तोरपा की ओर आ रहा था. सभी यात्री अंबापकना में उस पर सवार हुए थे.