पूरे शहर में एटीएम से नकदी गायब, परेशान हो रहे लोग

रांची: बैंकों के एटीएम से कैश खत्म होने की समस्या दूर नहीं हो रही है. एसबीआइ सहित अन्य बैंकों के एटीएम में अधिकांश समय तक पैसा नहीं रहने की शिकायत ग्राहकों से मिलने के बाद प्रभात खबर के संवाददाता ने शनिवार को कोकर, लालपुर, बरियातू, बूटी मोड़, बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक स्थित कई एटीएम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 7:23 AM
रांची: बैंकों के एटीएम से कैश खत्म होने की समस्या दूर नहीं हो रही है. एसबीआइ सहित अन्य बैंकों के एटीएम में अधिकांश समय तक पैसा नहीं रहने की शिकायत ग्राहकों से मिलने के बाद प्रभात खबर के संवाददाता ने शनिवार को कोकर, लालपुर, बरियातू, बूटी मोड़, बूटी मोड़ से कांटाटोली चौक स्थित कई एटीएम का जायजा लिया. अधिकांश एटीएम में कैश आउट की समस्या मिली. इस क्रम में किसी एटीएम में शुक्रवार से पैसा खत्म था, तो किसी एटीएम में शनिवार की सुबह से पैसा खत्म मिला. इस कारण लोग काफी परेशान दिखे. सबसे ज्यादा परेशानी एसबीआइ के एटीएम में मिली.
शाखाओं में भी परेशानी
नकद पैसों की कमी होने से एसबीआइ के शाखाओं में भी जरूरत के अनुसार लाेगों को पैसे नहीं मिल रहे हैं. एक बैंक शाखा के अधिकारी ने कहा कि जितना हमें जरूरत रहता है, उतना पैसा नहीं मिल रहा है. लगभग 40 प्रतिशत कैश कम मिल रहा है.
जल्द सुधरेगी स्थिति
सूत्रों के अनुसार, आरबीआइ से जरूरत के अनुसार पैसा नहीं मिलने के कारण एटीएम में पैसों की दिक्कत हो रही है. यही वजह है कि इसका असर एटीएम पर भी पड़ रहा है. लगातार तीन दिन आरबीआइ बंद रहने के कारण यह परेशानी और बढ़ गयी है. एसबीआइ के वरीय अधिकारियों के अनुसार मंगलवार या इसके बाद कैश मिलने के बाद कुछ स्थिति सुधरेगी.
यह रहा हाल
एसबीआइ, सर्कुलर रोड : समय सुबह के सात बजे. लालपुर चौक के निकट स्थित एसबीआइ का एटीएम. एटीएम में पहुंचने पर एटीएम के बाहर लिखा मिला कि एटीएम अस्थायी रूप से काम नहीं कर रहा है. लगातार इस एटीएम में कैश खत्म होने से लोग परेशान हैं.
एसबीआइ, बरियातू रिम्स के निकट : द हेरिटेज स्थित एसबीआइ का एटीएम. शाम 5.05 बजे पहुंचने पर एटीएम असस्थायी रूप से काम नहीं कर रहा है का बोर्ड टांगा हुआ था. पहुंचने पर पता चला कि शुक्रवार की शाम से ही एटीएम में पैसा नहीं है.
एसबीआइ, बरियातू : समय शाम 5.15 बजे. मालाबार इनक्लेव के निकट स्थित एसबीआइ का एटीएम. इस एटीएम में शुक्रवार से पैसा खत्म है.
ओल्ड एचबी रोड : दोपहर 2.15 बजे. एसबीआइ के इस एटीएम में दोपहर में कैश खत्म हो गया था. शटर आधा बंद था. यहां भी कैश नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी हुई.
आइडीबीआइ, बरियातू : समय 5.12 बजे. इस एटीएम में कैश नहीं मिला. एटीएम का शटर गिराया हुआ था.
टाटा इंडिकैश, बरियातू : समय शाम 5.18 बजे. बरियातू स्थित टाटा इंडिकैश का एटीएम. इस एटीएम में नकद पैसा पूरी तरह से खत्म था. लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम की ओर से भटकते दिखे.

Next Article

Exit mobile version