रविवार को भी काम करेंगे बीएयू कर्मचारी

रांची/कांके: बीएयू में 20 दिनों से जारी हड़ताल सोमवार को पूरी तरह से समाप्त हो गयी. एक गुट ने शनिवार को ही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी थी. विवि के पूर्व कुलपति डॉ एसएन पांडेय की मध्यस्थता के बाद सोमवार को दोनों गुटों ने हड़ताल समाप्त करने पर अपनी सहमति दे दी. सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 11, 2014 8:21 AM

रांची/कांके: बीएयू में 20 दिनों से जारी हड़ताल सोमवार को पूरी तरह से समाप्त हो गयी. एक गुट ने शनिवार को ही हड़ताल समाप्त करने की घोषणा कर दी थी. विवि के पूर्व कुलपति डॉ एसएन पांडेय की मध्यस्थता के बाद सोमवार को दोनों गुटों ने हड़ताल समाप्त करने पर अपनी सहमति दे दी. सोमवार को हड़ताल के मुद्दे पर कर्मचारियों में तीखी नोंक-झोंक भी हुई.

झारखंड कर्मचारी मोरचा के नेताओं ने डा एसएन पांडेय के साथ बैठक की और मांगों पर सहमति बनाने का प्रयास किया. पूर्व कुलपति डॉ पांडेय ने वर्तमान कुलपति डॉ एमपी पांडेय से बातचीत की. इसके बाद अपराह्न् चार बजे कुलपति डॉ एमपी पाण्डेय व कर्मचारी नेताओं ने वार्ता कर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर कर हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की. समझौते के तहत 18 फरवरी से नौ मार्च तक हड़ताल पर रहे कर्मी रविवार व अन्य अवकाश के दिन कार्य कर क्षतिपूर्ति करेंगे.

साथ ही एरियर का भुगतान सरकार से राशि मिलने पर की जायेगी. अन्य नौ मांगों पर पहले ही सहमति बन गयी थी. इससे पूर्व कर्मचारियों ने बैठक कर झारखंड कर्मचारी मोरचा के कार्यकारिणी सदस्यों ने मोरचा के अध्यक्ष मोहन लाल महतो को पद से मुक्त कर दिया और अध्यक्ष का कार्यभार कार्यकारी अध्यक्ष संतोष लकड़ा को दे दिया.

Next Article

Exit mobile version