वाहन चलानेवाले नाबालिग काे पकड़ने उतरे एसडीओ, अभिभावकाें से कहा, आप ही हेलमेट नहीं पहनेंगे तो बच्चों को क्या सिखायेंगे

रांची : अरे, क्या कर रहे हैं साहब! आप बच्चे के गार्जियन हैं, आप ही जब हेलमेट नहीं पहनेंगे तो अपने बच्चों को इस बारे में क्या समझायेंगे. जाइए, हेलमेट पहन कर आइये. अरे! पकड़ो, वो देखाे भाग रहा है. किशोरगंज रोड में शनिवार की सुबह कुछ इस तरह की बातें सुनने को मिल रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 16, 2017 7:42 AM
रांची : अरे, क्या कर रहे हैं साहब! आप बच्चे के गार्जियन हैं, आप ही जब हेलमेट नहीं पहनेंगे तो अपने बच्चों को इस बारे में क्या समझायेंगे. जाइए, हेलमेट पहन कर आइये. अरे! पकड़ो, वो देखाे भाग रहा है. किशोरगंज रोड में शनिवार की सुबह कुछ इस तरह की बातें सुनने को मिल रही थीं. चारों ओर भगदड़ सा माहौल है. नाबालिग बच्चे जो दोपहिया वाहन चला कर स्कूल जा रहे थे, गाड़ी लेकर इधर-उधर भागने लगे. जिसे जिधर जगह मिली, उधर से ही निकलने लगा.

शनिवार को किशोरगंज रोड में सुबह नौ बजे एसडीओ भाेर सिंह यादव गाड़ी चलाने वाले नाबालिग को पकड़ने सड़क पर उतर गये. कई जगहों पर उन्होंने स्कूली बच्चों को वाहन चलाते हुए पकड़ा. कई अभिभावक (जो अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे थे) भी हेलमेट नहीं पहने थे. उन्हें रोक कर पहले घर से हेलमेट पहन कर आने को कहा. एसडीओ ने कई बच्चों को रोक कर समझाया और कई बच्चों को हड़काया भी. कई बच्चों को कोतवाली ले जाया गया, जहां बांड पेपर भरवा कर उन्हें छोड़ा गया. अभिभावकों को भी समझाया गया.

लोग भी अभिभावक को समझाने लगे: एसडीओ श्री यादव सड़क पर सबको रोक-रोक कर समझा रहे थे. उन्हे समझाता देख वहां खड़े अन्य लोग भी बिना हेलमेट पहन कर गाड़ी चलानेवालों को समझाने लगे. बच्चों को भी समझा रहे थे.
हेलमेट नहीं पहने से हाल ही में हुई घटना: कुछ दिनों पहले एक बाइक पर सवार तीन नाबालिग छात्र की मौत सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उन तीनों ने भी हेलमेट नहीं पहने थे. इस वजह से सिर में चोट लगने से उनकी मौत हो गयी.
क्यों हो रही है कार्रवाई:उच्च न्यायालय ने कुछ दिनों पहले नाबालिग बच्चों के वाहन चलाने पर रोक लगा दी है. उक्त आदेश के आलोक में प्रशासन द्वारा यह अभियान चलाया जा रहा है.