‘मैं निर्भया हूं’ फिल्म का प्रदर्शन आज
रांची. बहुचर्चित वीडियो फिल्म ‘मैं निर्भया हूं’ का प्रदर्शन मंगलवार को सत्य भारती सभागार में दिन के 11 बजे से किया जायेगा. आयोजन मानवाधिकार व मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत वीडियो वोलेंटियर्स ने किया है. इस मौके पर झारखंड में कार्यरत वीडियो वोलेंटियर्स के आदिवासी, दलित व महिला संवाददाताओं की फिल्में भी दिखायी जायेंगी. इनमें […]
रांची. बहुचर्चित वीडियो फिल्म ‘मैं निर्भया हूं’ का प्रदर्शन मंगलवार को सत्य भारती सभागार में दिन के 11 बजे से किया जायेगा. आयोजन मानवाधिकार व मीडिया के क्षेत्र में कार्यरत वीडियो वोलेंटियर्स ने किया है.
इस मौके पर झारखंड में कार्यरत वीडियो वोलेंटियर्स के आदिवासी, दलित व महिला संवाददाताओं की फिल्में भी दिखायी जायेंगी.
इनमें अमिता टूटी, प्रियशीला बेसरा, निर्मला एक्का, मुकेश रजक, कमल पूर्ति, जेवियर हमसाय, चुन्नू हंसदा, मोहन भुईयां, बसंती सोरेन, अमित टोपनो, पॉल माल्टो की फिल्में शामिल हैं. ‘मै निर्भया हूं’ दस मिनट व बाकी फिल्में दो-दो मिनट की हैं. स्क्रीनिंग के बाद फिल्मों पर चर्चा भी होगी. कार्यक्रम में वीडियो वोलेंटियर्स की संस्थापिका निदेशक जेसिका मवेरी उपस्थित रहेंगी.