आदिवासी दर्शन पर राष्ट्रीय सेमिनार 22 से
रांची: आदिवासी दर्शन व साहित्य पर 22 व 23 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार होगा. यह आयोजन झारखंडी भाषा-साहित्य संस्कृति अखड़ा व जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, मारवाड़ी कॉलेज संयुक्त रूप से पुरूलिया रोड स्थित एसडीसी में करेगा. सेमिनार में विभिन्न राज्यों से आदिवासी लेखक, विद्वान व रिसर्च स्कॉलर शामिल रहेंगे. उदघाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी […]
रांची: आदिवासी दर्शन व साहित्य पर 22 व 23 मार्च को राष्ट्रीय सेमिनार होगा. यह आयोजन झारखंडी भाषा-साहित्य संस्कृति अखड़ा व जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा विभाग, मारवाड़ी कॉलेज संयुक्त रूप से पुरूलिया रोड स्थित एसडीसी में करेगा.
सेमिनार में विभिन्न राज्यों से आदिवासी लेखक, विद्वान व रिसर्च स्कॉलर शामिल रहेंगे. उदघाटन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय आदिवासी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो टीवी कट्टीमनी करेंगे. आदिवासी उपन्यासकार हरिराम मीणा व नागा आदिवासी कथाकार पद्मश्री तेमसुला आओ भी उपस्थित रहेंगे.
अंतिम सत्र में आदिवासी लेखकों, साहित्यकारों व संस्कृति कर्मियों के लिए आदिवासी दर्शन व साहित्य का घोषणा-पत्र जारी किया जायेगा. सेमिनार में पांच सत्र होंगे. पहले दिन कथा-साहित्य, दूसरे दिन आदिवासी कविताओं पर आदिवासी दर्शन के आलोक में विमर्श होगा. इस अवसर पर झारखंडी पुस्तक मेला और झारखंड के संघर्ष व सृजन पर एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जा रहा है.
आदिवासी-दलित राष्ट्रीय नाटय़ समारोह 21 से : 21 मार्च की शाम से तीन दिनों का आदिवासी-दलित राष्ट्रीय नाटय़ समारोह भी आरंभ होगा. इसमें दिल्ली, बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखंड की बहुचर्चित नाटय़ टीमें अपने नाटकों का प्रदर्शन करेंगी. नाटकों का मंचन मारवाड़ी कॉलेज के विवेकानंद सभागार में प्रतिदिन शाम 5.30 बजे से होगा. यह जानकारी झारखंडी भाषा साहित्य संस्कृति अखड़ा के प्रवक्ता एएम सिंह मुंडा ने दी है.