रातू के 96 बूथों पर 97,147 मतदाता करेंगे वोटिंग

रांची लोस चुनाव में इस बार रातू प्रखंड के 96 बूथों पर कुल 97,147 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 48,659 पुरुष और 48,488 महिलाएं हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 11:14 AM

रातू. रांची लोस चुनाव में इस बार रातू प्रखंड के 96 बूथों पर कुल 97,147 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 48,659 पुरुष और 48,488 महिलाएं हैं. इधर, चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. क्षेत्र में 11 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रखंड के 52 भवनों में 96 बूथ बनाये गये हैं. बूथ संख्या 87 राजकीय उत्क्रमित मवि झिरी में सबसे अधिक 1458 व बूथ नंबर 34 सीएन राज हाई स्कूल में सबसे कम 493 मतदाता हैं. वहीं 42 बूथों में महिला मतदाता की संख्या पुरुषों से अधिक है. रातू में गत लोकसभा चुनाव में कुल 77,249 मतदाता थे. जिनमें 39,932 पुरुष व 37,317 महिलाएं थीं. इस चुनाव में 19,898 मतदाता बढ़े हैं. इनमें 8,737 पुरुष व 11,271 महिला मतदाता शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version