गोली मारने के मामले में पांच पर प्राथमिकी
रांची : हिंदपीढ़ी नेजाम नगर छोटी मसजिद के समीप के निवासी मो वसीम को गोली मारने के मामले में चांद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज की गयी है़ थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चांद सहित अन्य लोग आपसी विवाद में नेजाम नगर निवासी […]
रांची : हिंदपीढ़ी नेजाम नगर छोटी मसजिद के समीप के निवासी मो वसीम को गोली मारने के मामले में चांद सहित पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी हिंदपीढ़ी थाना में दर्ज की गयी है़
थाना प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि चांद सहित अन्य लोग आपसी विवाद में नेजाम नगर निवासी गट्टू को मारने गये थे, लेकिन गोली मो वसीम को लग गयी़ गौरतलब है कि शनिवार रात नेजाम नगर में गोली चली थी़ गोली मो वसीम के पैर में लगी थी़ मो वसीम को रिम्स में भरती कराया गया है़ चिकित्सकों के अनुसार उसकी स्थिति खतरे से बाहर है़