माइग्रेन की बीमारी से रहती थी परेशान, इंटर की छात्रा ने कमरा बंद कर लगायी फांसी, मौत

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित बीके इनक्लेव अपार्टमेंट निवासी इंटर की छात्रा आस्था भगत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से रविवार की सुबह लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और छात्रा के शव को नीचे उतरा. पंचनामा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:00 AM

रांची : लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना स्थित बीके इनक्लेव अपार्टमेंट निवासी इंटर की छात्रा आस्था भगत ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उसका शव कमरे में दुपट्टा के सहारे पंखे से रविवार की सुबह लटका मिला. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और छात्रा के शव को नीचे उतरा. पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना को लेकर आस्था की मां पुष्पा भगत की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

पुलिस के अनुसार आस्था भगत पुष्पा भगत की गोद ली हुई संतान थी. वह विशाखापट्टनम में रह कर पढ़ती थी और इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रही थी. वह सात अप्रैल को ही विशाखापट्टनम से रांची आयी थी. वह रविवार की सुबह सोकर उठी. आस्था की मां सब्जी लाने के लिए घर से निकल गयी. वापस लौटने पर उसने पाया कि आस्था के कमरे का दरवाजा बंद है. पुष्पा भगत के चिल्लाने पर जब उसने कोई आवाज नहीं दी, तब अनहोनी की आशंका पर फ्लैट में रहनेवाले दूसरे लोगों को बुलाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. धक्का देकर दरवाजा खोलने पर पता चला कि आस्था ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली है. पुलिस के अनुसार आस्था भगत माइग्रेन की बीमारी से हमेशा परेशान रहती थी.

पुलिस के अनुसार पुष्पा भगत का कहना है कि उनकी बेटी बीमारी की वजह से मानसिक रूप से परेशान रहती थी. छात्रा का इलाज रांची के एक प्रतिष्ठित चिकित्सक के पास चल रहा था. पुलिस के अनुसार संभावना है कि छात्रा आस्था भगत ने बीमारी की वजह से तनाव में आकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के पीछे कोई दूसरी वजह तो नहीं, पुलिस इसके बारे में भी जानकारी एकत्र कर रही है.

Next Article

Exit mobile version