ई-रिक्शा चालक ने मारा धक्का स्कूटर सवार को हेलमेट ने बचाया
रांची : सर्जना चौक के समीप ई-रिक्शा चालक ने स्कूटर में पीछे से धक्का मार दिया. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है.दुर्घटना के बाद स्कूटर चालक ने स्कूटर से संतुलन खो दिया और स्कूटर पलट गयी. चालक हेलमेट पहने था, इस वजह से उसे गंभीर चोट नहीं लगी. स्कूटर पर एक बच्ची […]
रांची : सर्जना चौक के समीप ई-रिक्शा चालक ने स्कूटर में पीछे से धक्का मार दिया. घटना रविवार की रात करीब आठ बजे की है.दुर्घटना के बाद स्कूटर चालक ने स्कूटर से संतुलन खो दिया और स्कूटर पलट गयी. चालक हेलमेट पहने था, इस वजह से उसे गंभीर चोट नहीं लगी. स्कूटर पर एक बच्ची भी सवार थी, उसे भी मामूली चोट ही लगी.
वहीं, दूसरी ओर घटना में ई-रिक्शा भी पलट गयी. ई-रिक्शा में तीन युवती सवार थीं. रिक्शा पलटने के बाद तीनों किसी तरह से बाहर निकलीं. ई-रिक्शा के चालक को हल्की चोट लगी है. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जुट गयी और घायलों को उठाया. घटना को लेकर किसी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है.