दूसरे दिन भी एसबीआइ के एटीएम में पैसा नहीं

रांची : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की एटीएम दूसरे दिन रविवार को भी ठप रहीं. कैश नहीं रहने के कारण शहर की अधिकांश एटीएम बंद मिलीं. इससे परेशान लोगों बैंक प्रबंधन को कोसते नजर आये. ग्राहकों से मिली शिकायत के बाद रविवार को शहर की कई एटीएम का जायजा लिया गया. अधिकांश एटीएम में कैश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 5:03 AM
रांची : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) की एटीएम दूसरे दिन रविवार को भी ठप रहीं. कैश नहीं रहने के कारण शहर की अधिकांश एटीएम बंद मिलीं. इससे परेशान लोगों बैंक प्रबंधन को कोसते नजर आये. ग्राहकों से मिली शिकायत के बाद रविवार को शहर की कई एटीएम का जायजा लिया गया. अधिकांश एटीएम में कैश नहीं मिला. इस कारण एटीएम का शटर गिरा हुआ था.
एसबीआइ के कोकर बिजली मैदान के सामने, सर्कुलर रोड स्थित पारिजात के निकट स्थित एसबीआइ एटीएम, न्यूक्लियस मॉल के सामने स्थित एसबीआइ एटीएम, सुरेंद्रनाथ स्कूल के निकट स्थित एसबीआइ एटीएम सहित कई एटीएम में पैसा नहीं था. इन एटीएम के आसपास रहनेवाले लोग काफी परेशान दिखे. कोकर स्थित एक्सिस बैंक, टाटा इंडिकैश, बैंक ऑफ इंडिया आदि एटीएम में भी कैश नहीं था. एक ओर बैंक अधिकारियों का कहना है कि एटीएम में कैश आउट नहीं हो, इसके लिए सख्त निर्देश दिये गये हैं. लेकिन 24 घंटे से अधिक समय तक एटीएम में पैसा नहीं डाला जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version