न्यू हिल एरिया को 15 दिनों से नहीं मिल रहा पानी
रांची : बरियातू के रिम्स कॉलोनी से सटे न्यू हिल एरिया में 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इससे करीब कॉलोनी की एक हजार लोग प्रभावित हैं. खास बात यह है कि इसी इलाके के अन्य मुहल्लाें में पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है. न्यू हिल एरिया के निवासियों […]
रांची : बरियातू के रिम्स कॉलोनी से सटे न्यू हिल एरिया में 15 दिनों से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. इससे करीब कॉलोनी की एक हजार लोग प्रभावित हैं. खास बात यह है कि इसी इलाके के अन्य मुहल्लाें में पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी है. न्यू हिल एरिया के निवासियों ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार चौधरी से भी इसकी शिकायत की. आश्वासन मिला कि शीघ्र कुछ उपाय किया जायेगा, लेकिन उसमें भी कुछ दिन लगेंगे.
न्यू हिल एरिया के लोगों की मानें, तो जिस पाइप लाइन से उन्हें पानी मिलता है, वह उनकी कॉलोनी से आगे भरम टोली और शंकर नगर तक जाती है. भरम टोली में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कई कर्मचारी रहते हैं. जैसे ही उन्हें काम पानी मिलना शुरू हाेता है, वे दूसरे इलाकों की जलापूर्ति बंद करा देते हैं. ताकि उनके घर के तीसरे तल्ले तक पानी आसानी से चढ़ सके. वहीं, भरम टोली में कई जगह पानी का पाइप फटा हुआ, जिससे रोजाना सैकड़ों लीटर पानी बरबाद होता जाता है.
न्यू हिल एरिया के लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके मुहल्ले की पाइप लाइन से एक स्कूल और हनुमान नगर की पाइप लाइन जोड़ दी गयी है. उसके बाद से उनकी कॉलोनी में जलापूर्ति पूरी तरह बंद हो गयी है. फिलहाल, 15 दिनों से यहां के लोग आधा किलोमीटर दूर से पीने का पानी ला रहे हैं. जबकि, स्नान व नित्य क्रिया के लिए पड़ोसियों के चापाकल पर निर्भर हैं.