जयपाल सिंह स्टेडियम व बारी पार्क बचाने के लिए कैंडिल मार्च

रांची : जयपाल सिंह स्‍टेडियम और अब्‍दुल बारी सिद्दिकी पार्क को बचाने के लिए सोमवार शाम सात बजे नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला. इस स्टेडियम को खेल का मैदान अथवा पार्क बनाने की मांग पर यह आंदोलन चल रहा है. इस दौरान बारी पार्क का भी राजधानी के खुले परिसर के तौर पर उपयोग करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 17, 2017 8:51 PM

रांची : जयपाल सिंह स्‍टेडियम और अब्‍दुल बारी सिद्दिकी पार्क को बचाने के लिए सोमवार शाम सात बजे नागरिकों ने कैंडल मार्च निकाला. इस स्टेडियम को खेल का मैदान अथवा पार्क बनाने की मांग पर यह आंदोलन चल रहा है. इस दौरान बारी पार्क का भी राजधानी के खुले परिसर के तौर पर उपयोग करने की मांग की जा रही है.

जयपाल सिंह स्टेडियम और बारी पार्क की मुहिम पर हुआ प्रभात खबर फेसबुक लाइव, देखें वीडियो

आपको बताते चलें कि प्रभात खबर डॉट कॉम ने जन सरोकार से जुड़े इस मुद्दे को उठाते हुए अपने फेसबुक लाइव कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध लोगों से इस मामले पर विस्‍तार से बात की थी. पिछले बुधवार को चिलचिलाती धूप में अब्दुल बारी पार्क से जयपाल सिंह स्टेडियम तक मानव ऋंखला बनायी गयी थी. इनमें शहर के प्रबुद्ध लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. प्रदर्शनाकारियों ने बारी पार्क में रवींद्र भवन के निर्माण को अविलंब रोकने की मांग की थी. वहीं जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम को खेल के मैदान में तब्दील करने की मांग की गयी थी.

यह कैंडल मार्च कचहरी रोड, रांची स्थित जयपाल सिंह स्टेडियम के सामने से निकाला गया. मार्च कचहरी चौक से घूमते हुए वापस स्टेडियम तक आया. स्टेडियम परिसर में शहीद जयपाल सिंह की प्रतिमा के सामने कैंडिल रखकर स्टेडियम बचाने का संकल्प लिया गया.

कैंडिल मार्च में विकास सिंह, आरपी शाही, केके साबू, अरुण खेमका, डॉ विष्णु राजगढ़िया, आदित्य जायसवाल, पवन शर्मा, दीपक मारू, संतोष अग्रवाल, श्याम सुन्दर, नितिन प्रियदर्शी, डॉ सुनीता, सुनील माथुर, प्रफुल्ल दत्ताणी, नीलेश चंद्रा, दीपेश निराला, राजेश दास, पूनम आनंद सहित अन्य नागरिक शामिल थे.

19 अप्रैल को शाम छह बजे स्टेडियम परिसर में शहीद जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा के सामने नागरिकों की एक बैठक आयोजित होगी जिसमें आगे की रणनीति बनायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version