फसल बीमा के लिए अभी से तैयार करें किसानों का डाटा : पूजा सिंघल
डीएओ के साथ सचिव ने की बैठक,कहा : हर हाल में फसल बीमा का लक्ष्य हासिल करें रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने फसल बीमा का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. विभागीय सचिव ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में राज्य के सभी […]
डीएओ के साथ सचिव ने की बैठक,कहा : हर हाल में फसल बीमा का लक्ष्य हासिल करें
रांची : कृषि, पशुपालन व सहकारिता विभाग की सचिव पूजा सिंघल ने फसल बीमा का लक्ष्य हर हाल में पूरा करने का निर्देश दिया है. विभागीय सचिव ने सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में राज्य के सभी जिलों के कृषि पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
श्रीमती सिंघल ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अभी से किसानों का डाटा तैयार कर लें. बीमा वाली एजेंसी का चयन होते ही किसानों का आवेदन जमा करा दें. इससे समय रहते उनको फसल बीमा के लिए कवर कर लिया जाये. विभागीय सचिव ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड के लिए समय सीमा तैयार करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कब मिट्टी ली जायेगी, लैब में कब पहुंचेगी और जांच रिपोर्ट कब तैयार होगी, यह तय कर लें. सचिव ने अधिकारियों को परती भूमि चिह्नित करने का निर्देश भी दिया. इस बार ज्यादा से ज्यादा परती भूमि को चिह्नित करने का लक्ष्य रखा गया है. बीज अधिप्राप्ति की दिशा में पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कृषि विभाग के प्रभारी निदेशक राजीव कुमार, समिति के निदेशक अजय कुमार और उप निदेशकगण भी मौजूद थे.