रांची व जमशेदपुर के एसएसपी से स्पष्टीकरण

रांची : गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजे रहाटे ने रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से स्पष्टीकरण मांगा है. इससे संबंधित पत्र जिलों के एसएसपी को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही हुई है. खुफिया विभाग ने 14 मार्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:53 AM
रांची : गृह विभाग के प्रधान सचिव एसकेजे रहाटे ने रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी और जमशेदपुर के एसएसपी अनूप टी मैथ्यू से स्पष्टीकरण मांगा है. इससे संबंधित पत्र जिलों के एसएसपी को भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में गंभीर लापरवाही हुई है.
खुफिया विभाग ने 14 मार्च 2017 को इसकी रिपोर्ट की है. इसलिए डीजीपी के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण भेजें, ताकि आपके विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई प्रारंभ की जा सके. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर एसएसपी को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि सीएम की सुरक्षा में आपके स्तर से चूक हुई है. वहीं, रांची के एसएसपी को भेजे गये पत्र में गृह विभाग के प्रधान सचिव ने कहा है कि 30 जनवरी, चार मार्च व आठ मार्च को सुरक्षा व्यवस्था में आपके स्तर से लापरवाही बरती गयी है.

Next Article

Exit mobile version