ड्रंक एंड ड्राइव में बस चालकों की हुई जांच

खादगढ़ा बस स्टैंड में ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में चला अभियान रांची : कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह के नेतृत्व में ड्रंक एंड ड्राइव चलाया गया. लंबी दूरी की बसों के 30 से अधिक चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी. शाम छह से आठ बजे रात तक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2017 5:54 AM
खादगढ़ा बस स्टैंड में ट्रैफिक एसपी के नेतृत्व में चला अभियान
रांची : कांटाटोली के खादगढ़ा बस स्टैंड में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह के नेतृत्व में ड्रंक एंड ड्राइव चलाया गया. लंबी दूरी की बसों के 30 से अधिक चालकों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी.
शाम छह से आठ बजे रात तक दो घंटे चली इस अभियान के दौरान किसी भी चालक ने शराब नहीं पी रखी थी. ट्रैफिक एसपी ने कहा कि लंबी दूरी की बस के चालकों द्वारा नशा करने के कारण ज्यादातर दुर्घटनाएं होती हैं. दुर्घटनाओं में लगाम लगाने के लिए ब्रेथ एनालाइजर से जांच की जा रही है़ जांच के दौरान वहां काफी यात्री भी जमा हो गये थे़
यात्रियों ने कहा कि शाम छह बजे कोई चालक शराब नहीं पीता़ लंबी दूरी की बसें दस बजे के बाद ही चलती है़ इसलिए रात में चालकों की जांच की जाय तो चालक पकड़े जायेंगे़ ट्रैफिक पुलिस अचानक जांच करने पहुंचे तो कई चालक नशे में पकड़े जायेंगे़

Next Article

Exit mobile version