किडनी के स्टोन का जटिल ऑपरेशन
रांची : राज अस्पताल के यूरोलाॅजिस्ट डॉ राज शर्मा की टीम ने बिहार के बराचट्टी निवासी एक महिला के किडनी स्टाेन का जटिल ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के बाद महिला पुरी तरह स्वस्थ है. डॉ राज शर्मा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेल ने बताया कि यह ऑपरेशन इसलिए जटिल था, क्योंकि महिला का एक किडनी […]
रांची : राज अस्पताल के यूरोलाॅजिस्ट डॉ राज शर्मा की टीम ने बिहार के बराचट्टी निवासी एक महिला के किडनी स्टाेन का जटिल ऑपरेशन किया है. ऑपरेशन के बाद महिला पुरी तरह स्वस्थ है.
डॉ राज शर्मा ने सोमवार को संवाददाता सम्मेल ने बताया कि यह ऑपरेशन इसलिए जटिल था, क्योंकि महिला का एक किडनी अपने स्थान के बजाय पेशाब की थैली व बच्चेदानी के पीछे था. ऐसे मरीज लाखों में एक होते है. इस महिला का ब्लड ग्रुप एबी निगेटिव था, इसलिए यह ऑपरेशन और भी चुनौतीपूर्ण था. किडनी में स्टोन बारहसिंघा के आकार का फैल गया था.
आवश्यक जांच के बाद महिला का ऑपरेशन लेप्रोस्कोपी एसिस्टेड पीसीएनएल विधि से किया गया. लेप्रोस्कोपी से आंत को हटाया गया फिर पीसीएनएल विधि से किडनी के स्टोन को निकाला गया. ऑपरेशन के तीन दिन बाद मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. चिकित्सकों की टीम में डॉ अशुंमान सिन्हा एवं डॉ अशीष कुमार शामिल थे. महिला ने बताया कि पेट में असहाय दर्द की शिकायत हमेशा रहती थी. कई जगह दिखाये, लेकिन आराम नहीं मिला तो राज अस्पताल ले आये, जहां ऑपरेशन किया गया.