लावालौंग बीडीओ मामले में जांच हो, नहीं तो आंदोलन : संघ
रांची. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने लावालौंग बीडीअो आफताब आलम को एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने के मामले की जांच कराने की मांग की है. संघ ने मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है. संघ के महासचिव यतींद्र प्रसाद ने ज्ञापन में कहा है कि एसीबी ने षड्यंत्र के तहत बिना साक्ष्य […]
रांची. झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने लावालौंग बीडीअो आफताब आलम को एसीबी द्वारा गिरफ्तार करने के मामले की जांच कराने की मांग की है. संघ ने मंत्रिमंडल सचिवालय व निगरानी विभाग के सचिव को ज्ञापन सौंपा है. संघ के महासचिव यतींद्र प्रसाद ने ज्ञापन में कहा है कि एसीबी ने षड्यंत्र के तहत बिना साक्ष्य के ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. इतना ही नहीं गिरफ्तार करने के बाद घर की तलाशी के दौरान उनकी पत्नी को अपमानित किया गया. साथ ही बच्चों के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया है. इस मामले की सीडी से स्पष्ट है कि परिवादी ही खुद हाथ धुलाने के लिए एसीबी से अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन एसीबी ने हाथ नहीं धुलाया. संघ का कहना है कि प्राय: एसीबी द्वारा बाद में बलपूर्वक नोटों को गिनवाकर हाथ धुलाया जाता है, ताकि घोल का रंग गुलाबी हो जाये.
संघ ने कहा कि इस मामले में पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर बिना साक्ष्य की गिरफ्तारी का औचित्य क्या है? संघ ने हर बीडीअो व सीअो के कक्ष में सीसीटीवी लगाने की मांग की है. यह मांग की गयी कि उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करनेवाले पुलिस अधिकारी व पुलिस बल के जवान को तत्काल निलंबित किया जाये. संघ का कहना है कि अगर जांच में वह दोषी पाये जाते हैं, तो उनपर कार्रवाई में संघ हस्तक्षेप नहीं करेगा. यह भी कहा गया कि अगर जल्द जांच का आदेश नहीं दिया गया, तो संघ आंदोलनात्मक कार्रवाई की रूपरेखा तय करेगा.