नाली की गंदगी व कचरा कई घरों में घुसा
रांची: रविवार को हुई बारिश ने शहर की साफ-सफाई करनेवाली कंपनी एटूजेड की पोल खोल दी. महीनों से जाम नालियों का कचरा कई घरों में घुस गया. परेशान लोग बाल्टी लेकर तो कभी बेलचा लेकर सड़क और नाली की सफाई करते देखे गये. नालियों के जाम होने के कारण मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के सामने, […]
रांची: रविवार को हुई बारिश ने शहर की साफ-सफाई करनेवाली कंपनी एटूजेड की पोल खोल दी. महीनों से जाम नालियों का कचरा कई घरों में घुस गया. परेशान लोग बाल्टी लेकर तो कभी बेलचा लेकर सड़क और नाली की सफाई करते देखे गये.
नालियों के जाम होने के कारण मेन रोड उर्दू लाइब्रेरी के सामने, सकरुलर रोड में होटल सिटी पैलेस के सामने व क्लब रोड में सिटी सेंटर के समीप सड़क पर पानी जम गया.
नउवा टोली और काली बाबू स्ट्रीट में रहनेवाले लोगों के कई घरों में नाली का पानी घुस गया. गंदा पानी अपने साथ पॉलिथीन समेत अन्य गंदगी लेकर आया. मुहल्ले के एक दर्जन से अधिक घरों में कचरा घर के अंदर तक घुस गया. मधुकम, लक्ष्मीनगर की भी यही स्थिति रही.