गरमी से राहत, 24.2 मिमी हुई बारिश
रांची: राजधानी में रविवार की शाम करीब दो घंटे अच्छी बारिश हुई. हरमू, किशोरगंज समेत कई इलाकों में ओले भी काफी गिरे. काफी दिनों के बाद हुई बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली. कई दिनों से लोग उमस भरी गरमी से परेशान थे. धूप में निकलना मुश्किल था. बारिश होने से अधिकतम तापमान […]
रांची: राजधानी में रविवार की शाम करीब दो घंटे अच्छी बारिश हुई. हरमू, किशोरगंज समेत कई इलाकों में ओले भी काफी गिरे. काफी दिनों के बाद हुई बारिश से लोगों को गरमी से राहत मिली. कई दिनों से लोग उमस भरी गरमी से परेशान थे. धूप में निकलना मुश्किल था. बारिश होने से अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री कमी हुई. रविवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेसि रिकार्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेसि हुआ.
रविवार को करीब 24 मिमी बारिश हुई. सुबह से बादल छाये हुए थे. इससे उमस बढ़ी हुई थी. दिन के तीन बजे राजधानी के आसपास के इलाकों में बारिश हुई. पं बंगाल में शनिवार को एक सिस्टम बना था. इसका असर 24 घंटे में झारखंड के कई इलाकों में दिखा. मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि एक-दो दिनों तक यह सिस्टम बना रहेगा. इसका असर झारखंड के कई जिलों में दिखेगा.
अगले दो-तीन दिनों तक बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री सेसि तथा न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेसि के आसपास रहेगा. इस दौरान हवा की गति भी तेज रहेगी. इससे गरमी से राहत मिल सकती है.