केनरा बैंक का मेगा रिटेल कैंप व ग्राहक मिलन कार्यक्रम
रांची : केनरा बैंक के रांची अंचल कार्यालय ने मंगलवार को थड़पखना स्थित यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी सभागार में मेगा रिटेल कैंप व घर-घर दस्तक-ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान कार्यालय, बेंगलुरु से आये विपणन व खुदरा आस्ति विभाग के महाप्रबंधक ललित वैद थे. कहा कि हमारे घर-घर दस्तक कार्यक्रम […]
रांची : केनरा बैंक के रांची अंचल कार्यालय ने मंगलवार को थड़पखना स्थित यूनियन क्लब एवं लाइब्रेरी सभागार में मेगा रिटेल कैंप व घर-घर दस्तक-ग्राहक मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान कार्यालय, बेंगलुरु से आये विपणन व खुदरा आस्ति विभाग के महाप्रबंधक ललित वैद थे. कहा कि हमारे घर-घर दस्तक कार्यक्रम के तहत हम ग्राहकों के पास जाते हैं और उनकी आवश्यकताओं के अनुसार उन्हें उत्पादों की जानकारी देते हैं. उप महाप्रबंधक देबानंद साहू ने कहा कि बैंक में खुदरा ऋण एक फोकस क्षेत्र है. इसके तहत आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, व्यक्तिगत ऋण आदि उपलब्ध हैं.
इस दौरान प्रत्यक्ष बिक्री एजेंट मंजूरी एवं चुटिया, थड़पखना, लालपुर, रांची मुख्य, डोरंडा, नामकुम आदि शाखाओं के ग्राहकों के बीच लगभग 25 करोड़ राशि के वाहन ऋण और आवास ऋण मंजूरी के प्रमाण-पत्र वितरित किये गये. मौके पर सहायक महाप्रबंधक भवेंद्र कुमार, मुरारी प्रसाद, अनिता एक्का, अमिताभ साहू, संजय कुमार, मंडल प्रबंधक बिनोद शर्मा, नरेंद्र सेनापति, तीर्थांकर बोस, बिपुल कुमार नाथ, अनूप अग्रवाल, आरपी चौधरी उपस्थित थे.