अल्पसंख्यकों का विकास मेरी प्राथमिकता : कमाल
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष समेत तीन उपाध्यक्षों ने भी ली शपथ शिक्षा के विकास पर भी होगा ध्यान रांची : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि अल्पसंख्यकों का ज्यादा से ज्यादा विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. शिक्षा के विकास पर भी विशेष ध्यान […]
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष समेत तीन उपाध्यक्षों ने भी ली शपथ
शिक्षा के विकास पर भी होगा ध्यान
रांची : अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष कमाल खान ने मंगलवार को शपथ ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि अल्पसंख्यकों का ज्यादा से ज्यादा विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी.
शिक्षा के विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जायेगा. स्कूलों में आधारभूत संरचना को विकसित कर पढ़ाई के साथ कौशल विकास में भी विद्यार्थियों को दक्ष किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में केंद्र सरकार से मिलनेवाली राशि का पूरा उपयोग हो, इसका ध्यान रखा जायेगा. इधर, कमाल खान के साथ तीन उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सेठी, गुरदेव सिंह राजा, अशोक षाडंगी के अलावा सदस्य के रूप में जामताड़ा की बेबी सरकार, कोडरमा के सज्जाद हुसैन लल्लू व दुमका के विशप डाॅ जयराम मार्क ने भी शपथ ली. इन लोगों के अलावा चार सदस्य अचिंतन गुप्ता (जमशेदपुर) व रांची निवासी नुसरत जहां, प्रो शीन अख्तर व डाॅ शाहिद हसन का योगदान देना बाकी है.
इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री सेठी ने कहा कि 84 के दंगे पीड़ितों को मुआवजा दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है. इसके अलावा पाकिस्तान में वर्ष 19 में नानकाना साहिब में गुरुनानक देव जी के 550 सालाना शताब्दी वर्ष में राज्य के लोगों को अधिक संख्या में वहां जाने का मौका मिले, इसके लिए वे प्रयास करेंगे.
उपाध्यक्ष राजा ने कहा कि पंजाबी एकेडमी का गठन के अलावा जालियावालां एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन के बजाय पांच दिन चले, इसके लिए मुख्यमंत्री के माध्यम से केंद्रीय रेल मंत्री का ध्यान इस अोर आकृष्ट कराया जायेगा.
नये अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित अन्य सदस्यों का भाजपा सहित विभिन्न सामाजिक संस्था की अोर से स्वागत किया गया. स्वागत करनेवालों में भाजपा नेता सोना खान, तारिक इमरान, भाजपा नेता अजय गिरी, काजिम कुरैशी, जावेद, करिम, नजिर खान, सोनी तबस्सुम, आलमगीर अंसारी, कामरान अतहर, एजाज, सैयद इकबाल इमाम, रिसालदार बाबा मजार ट्रस्ट के अध्यक्ष हाजी रउफ गद्दी, फारूक अंसारी, रिजवान खान, आफताब खान, दिलशान खान के अलावा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह, सचिव कृपाल सिंह, गुरविंदर सिंह मखीजा, तजेंद्र सिंघ, सन्नी सन्नी सिंघ, एस सिंघ, डाॅ एमपी सिंघ, परमजीत सिंह, परमजीत सिंह चाना, नरेन्द्र सिंह गांधी, जमशेदपुर से पटना तख्त हरमिंदर साहेब के अध्यक्ष सरदार शैलेंद्र सिंघ, हजारीबाग गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह शामिल हुए.