रांची में ऑस्ट्रेलिया से वन-डे खेलेगा भारत
रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच वन-डे, फिर आइपीएल के दो मुकाबलों के बाद रांची को एक और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेला जायेगा. बीसीसीआइ ने इसकी मंजूरी दे दी है. रविवार को कोलकाता में हुई बैठक […]
रांची: भारत और इंग्लैंड के बीच वन-डे, फिर आइपीएल के दो मुकाबलों के बाद रांची को एक और अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच की मेजबानी मिली है. रांची के जेएससीए स्टेडियम में अक्तूबर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतरराष्ट्रीय वन-डे मैच खेला जायेगा.
बीसीसीआइ ने इसकी मंजूरी दे दी है. रविवार को कोलकाता में हुई बैठक में बीसीसीआइ की दौरा कार्यक्रम समिति ने मैच के लिए शहर और स्टेडियम का निर्धारण किया. इसमें रांची का नाम भी है. बैठक में झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी भी शामिल हुए थे.
ऑस्ट्रेलिया की टीम 10 अक्तूबर से दो नवंबर तक भारत दौरे पर रहेगी. इस दौरान भारत के साथ सात वन-डे और एक टी-20 मैच खेलेगी. रांची में होनेवाले अंतरराष्ट्रीय मैच की तारीख अभी तय नहीं है. श्रृंखला के मैचों की तारीख और इनके क्रम का फैसला बाद में किया जायेगा. संभावना जतायी जा रही है कि रांची में दशहरा के बाद दोनों टीमों के बीच मुकाबला होगा. दशहरा 19 अक्तूबर को है.