रांची का Google boy पांच साल की उम्र में हल करता है 12वीं का सवाल

डीपीएस में पढ़ेगा गूगल ब्वॉय अभिषिक्त के पिता कुलदीप गुप्ता की माली हालत खराब है. उनके पास बुंडू से रांची आने तक के भी पैसे नहीं थे. राज्य सरकार के प्रयास से बच्चे का नामांकन डीपीएस में कराया गया है. रांची :गूगल ब्वॉय के नाम से प्रसिद्ध पांच साल के अभिषिक्त का एडमिशन दिल्ली पब्लिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 19, 2017 5:30 AM
डीपीएस में पढ़ेगा गूगल ब्वॉय
अभिषिक्त के पिता कुलदीप गुप्ता की माली हालत खराब है. उनके पास बुंडू से रांची आने तक के भी पैसे नहीं थे. राज्य सरकार के प्रयास से बच्चे का नामांकन डीपीएस में कराया गया है.
रांची :गूगल ब्वॉय के नाम से प्रसिद्ध पांच साल के अभिषिक्त का एडमिशन दिल्ली पब्लिक स्कूल, रांची में हुआ है. जानकारी के अनुसार अभिषिक्त नक्सल प्रभावित बुंडू का रहने वाला है. पिता कुलदीप गुप्ता की माली हालत ऐसी है कि बुंडू से रांची आने तक का पैसा भी नहीं था.
अभिषिक्त अपनी उम्र के हिसाब से कई ऐसे प्रश्नों का जवाब आसानी से देता है जो 11वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए कठिन है.
वह 12वीं के फिजिक्स और कैमेस्ट्री के फार्मूले को आसानी से बता देता है. राज्य सरकार के प्रयास से अभिषिक्त का एडमिशन डीपीएस स्कूल में हुआ है.
यूनियन बैंक की सीनियर मैनेजर दीपा गुप्ता ने इसके काॅपी-किताब और अन्य सभी खर्च उठाने की बात कही है. शिक्षा परियोजना के अधिकारी मुकेश जी और सचिव ने भी अभिषिक्त के एडमिशन में अहम योगदान दिया है. अभिषिक्त भविष्य में वैज्ञानिक बनना चाहता है. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम उसके आदर्श है. स्कूल के प्राचार्य डाॅ राम सिंह ने कहा कि अभिषिक्त का नामांकन कक्षा प्रेप में हुआ है. वह एक जीनियस स्टूडेंट है. स्कूल अभिषिक्त को हरसंभव मदद करेगा. इससे अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरणा मिलेगी.
नीचे के लिंक को भी क्लिक कर पढ़ें :

हरियाणा में भी है एक गुगल ब्वॉय, नाम है कौटिल्य पंडित

Next Article

Exit mobile version