अनशनकारी दो महिलाएं हुईं बेहोश
रांची/गोड्डा: पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के चौथे दिन बुधवार को अनशन में शामिल दो महिलाएं की तबीयत खराब हो गयी और दोनों बेहोश हो गयीं. स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों को स्लाइन चढ़ाया. इसके बाद दोनों की स्थिति में सुधार हुआ. चिकित्सक ने बेहोशी का कारण खाना-पीना नहीं करना बताया. महिलाओं में बलियाकित्ता की […]
रांची/गोड्डा: पोड़ैयाहाट के गायघाट मौजा में अनिश्चितकालीन सत्याग्रह के चौथे दिन बुधवार को अनशन में शामिल दो महिलाएं की तबीयत खराब हो गयी और दोनों बेहोश हो गयीं. स्वास्थ्यकर्मियों ने दोनों को स्लाइन चढ़ाया. इसके बाद दोनों की स्थिति में सुधार हुआ. चिकित्सक ने बेहोशी का कारण खाना-पीना नहीं करना बताया. महिलाओं में बलियाकित्ता की विद्या देवी व बसंतपुर की नीलम देवी हैं. इसके अलावा अनशन पर बैठी अन्य महिलाओं में पुतुल देवी, मंगा देवी व जितनी देवी की भी स्थिति खराब है.
अब तक उन्हें स्लाइन नहीं चढ़ाया गया है. लगातार चार दिनों से सत्याग्रह पर बैठक पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव का वजन घटकर 90 से 85 किलो हो गया है. रक्तचाप 90/160 है. सुगर का लेवल भी गिरा है.
21 को पहुंचेगी मेधा पाटेकर की टीम: पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने बताया कि 21 को मेधा पाटेकर की टीम भी इन गांव का दौरा करेगी. विस्थापित होने वाले परिवारों से अपनी ओर से पूछताछ करेगी. अडाणी को भगाये जाने के लिये अनशन पर डटे सत्याग्रहियों ने एक कुंडीय हवन व यज्ञ किये जाने को कही. बताया कि इसमें सिर्फ अडाणी स्वाहा का पाठ पढ़ा जायेगा.
जमीन मापी करने गयी कंपनी व जिला प्रशासन को ग्रामीणों ने खदेड़ा: पाेड़ैयाहाट के गायघाट मौजा अनिश्चितकालीन सत्याग्रह स्थल के आसपास समरूआ व सोंडीहा आदि गांव के पास बुधवार को जमीन की मापी करने जिला प्रशासन की टीम पहुंची. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली. ग्रामीण हजारों की संख्या में पारंपरिक हथियार कुल्हाड़ी, फरसा व डंडा आदि पहुंचे और अडाणी कंपनी, जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारियों की टीम को खदेड़ दिया. इधर, जिला प्रशासन का दावा है कि टीम ने जमीन की मापी पूरी कर ली है. मापी करने के बाद ही उग्र भीड़ ने बहकावे में आकर विरोध किया.