पति ने की गर्भवती पत्नी की पीट-पीट कर हत्या
खूंटी: खूंटी के बाजारटांड़ में रहनेवाले उमेश सिंह उर्फ कन्हैया सिंह ने विगत 17 अप्रैल की रात अपनी गर्भवती पत्नी सोनी देवी (23) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह 18 अप्रैल को शव को अंतिम संस्कार के लिए सिमडेगा जिले के बोरोसेता गांव ले गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर सोनी […]
खूंटी: खूंटी के बाजारटांड़ में रहनेवाले उमेश सिंह उर्फ कन्हैया सिंह ने विगत 17 अप्रैल की रात अपनी गर्भवती पत्नी सोनी देवी (23) की पीट-पीट कर हत्या कर दी. इसके बाद वह 18 अप्रैल को शव को अंतिम संस्कार के लिए सिमडेगा जिले के बोरोसेता गांव ले गया. इधर घटना की सूचना मिलने पर सोनी देवी के पिता दुखन सिंह गांव गये और शव को वापस लाकर खूंटी थाना पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी. शव का पोस्टमार्टम खूंटी के सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं पुलिस ने मृतका के पति उमेश सिंह को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया.
प्राथमिकी में मृतका के पिता दुखन सिंह ने कहा है कि उसने वर्ष 2016 में अपनी पुत्री सोनी का विवाह उमेश सिंह के साथ धूमधाम से कराया था. पेशे से प्लंबर मिस्त्री उमेश शादी के बाद से ही अक्सर रात में शराब के नशे में पत्नी सोनी के साथ मारपीट किया करता था. 17 अप्रैल को भी वह उसके साथ मारपीट की. जब उसकी मृत्यु हो गयी तो साक्ष्य को छुपाने के लिए वह शव को अपने पैतृक घर बोरोसेता गांव ले गया. उसने घरवालों को बताया की बीमारी से पत्नी की मृत्यु हो गयी है. अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही थी.
इसी बीच दुखन सिंह ने वहां पहुंच कर परिजनों को घटना की सही जानकारी दी. शव को लेकर खूंटी आये और फिर अपने दामाद के उमेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया. मौके पर साथ आये उमेश सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.