रांची. राजधानी रांची का अधिकतम तापमान बुधवार को 39 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. रांची में बढ़ते तापमान के कारण स्कूली बच्चों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भरी दोपहर में स्कूल से लौटने में बच्चे बीमार भी हो रहे हैं. इस कारण उपायुक्त मनोज कुमार ने जिला शिक्षा अधीक्षक (डीएसइ) को स्कूलों की समय सारणी में बदलाव करने का निर्देश दिया है.
डीएसइ शिवेंद्र कुमार ने स्कूलों का समय सुबह 6.30 बजे से दिन के 12.30 बजे तक करने की बात कही है. जूनियर वर्ग व सीनियर वर्ग के लिए स्कूलों का समय अलग-अलग तय होगा. 20 अप्रैल को इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया जायेगा.
आज आंशिक बादल
रांची में गुरुवार को आंशिक बादल छाये रहेंगे. दोपहर बाद गर्जन वाले बादल बन सकते हैं. अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आसपास रह सकता है.