राजधानी रांची के आदर्श को मिला फोब्स मैगजिन मैंगजिन रैकिंग में स्थान

रांची : फोब्स ने एशिया-पैसेफिक जोन में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग में राजधानी रांची के रहने वाले आदर्श मनपुरिया को भी स्थान मिला है. स्टार्टअप के जरिये इन्होंने दो सालों में 150 से अधिक होटल खोले. आदर्श के पिता अरुण मनपुरिया ने बताया कि विश्व की प्रसिद्ध मैगजिन फोब्स हर वर्ष यह सूची […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2017 10:53 PM

रांची : फोब्स ने एशिया-पैसेफिक जोन में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग में राजधानी रांची के रहने वाले आदर्श मनपुरिया को भी स्थान मिला है. स्टार्टअप के जरिये इन्होंने दो सालों में 150 से अधिक होटल खोले. आदर्श के पिता अरुण मनपुरिया ने बताया कि विश्व की प्रसिद्ध मैगजिन फोब्स हर वर्ष यह सूची जारी करती है. इसमें एशिया पैसेफिक से 30 लोगों का चयन हुआ है. वहीं भारत से पांच लोगों का चयन हुअ है.

इसमें आदर्श का भी नाम शामिल है. यह उपलब्धि उसे दो वर्ष में 150 से अधिक होटल खोलने के लिए मिल है.
श्री अरुण मनपुरिया ने बताया कि आदर्श की शिक्षा संत अंथोनी स्कूल से हुई है. 12वीं की शिक्षा उसने दिल्ली पब्लिक स्कूल से किया है वह स्नातक दिल्ली यूनिवर्सिटी से तथा एमबीए अमेरिका से किया है. उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि झारखंड के लिए अति महत्वपूर्ण है. उसने पूरे राज्य व देश का नाम रौशन किया है. श्री अरुण मनपुरिया ने कहा कि उनका मेन रोड में फर्निचर की दुकान है तथा आवास कांके रोड में है.
वहीं आदर्श ने बताया कि वर्ष 2014 में उन्होंने फैब होटल. कॉम के नाम से बिजनेश शुरू किया. इसके वह संस्थापक है. उन्हें बचपन से होटल के क्षेत्र में कार्य करने की इच्छा थी. इस कार्य में उन्हें पिता अरुण मनपुरिया का पूरा सहयोग व प्रोत्साहन मिला. वहीं देश की शान महेंद्र सिंह धौनी उसके आदर्श है.
जो एक छोटे से शहर से निकल कर क्रिकेट के क्षेत्र में पूरे विश्व में भारत का नाम रौशन किया. उन्हें भी लगा कि वह भी कुछ सकते है. भविष्य के बारे में कहा कि वह छोटे-छोटे लक्ष्य लेकर चलते है. अगले दो-तीन वर्षों में 500 से अधिक होटल के साथ टाइ अप कर बिजनेश को बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. कंपनी के कार्य क्षेत्र के बारे में कहा कि कंपनी का कार्य होटल के लिए बिजनेश जेनरेट करना है.

Next Article

Exit mobile version