मल्टी लेबल कार पार्किंग बनाने में एचइसी सक्षम
रांची: पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए एचइसी ऑटोमेटिक मल्टी लेबल कार पार्किंग सिस्टम बना सकता है. इसके लिए एचइसी प्रबंधन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भी दिया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि देश में अभी दो मंजिला ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम मेट्रो शहरों में एक-दो जगहों पर है, […]
रांची: पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए एचइसी ऑटोमेटिक मल्टी लेबल कार पार्किंग सिस्टम बना सकता है. इसके लिए एचइसी प्रबंधन ने राज्य सरकार को प्रस्ताव भी दिया है.
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि देश में अभी दो मंजिला ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम मेट्रो शहरों में एक-दो जगहों पर है, इसका निर्माण विदेशी कंपनियों ने किया है. एचइसी देश में स्वनिर्मित चार मंजिला ऑटोमेटिक मल्टी कार पार्किंग बनाने में समक्ष है, जो बेहद ही कारगर है. मसलन पिछले दिनों हिनू पुल के पास जमीन अधिग्रहण को लेकर सोशल इंपेक्ट एसेसमेंट (एसआइए) की टीम रैयतों से मंतव्य लिया था. ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग बनाने से सौ कार पार्किंग में लगाया जा सकता है. ऑटोमेटिक मल्टी लेवल कार पार्किंग सिस्टम होने से उसी जगह पर करीब चार सौ वाहन आसानी से खड़े हो सकते हैं. सरकार रांची, धनबाद, जमशेदपुर, देवघर व दुमका में कार पार्किंग सिस्टम बनवाना चाहती है. इसी को देखते हुए एचइसी ने राज्य सरकार को प्रस्ताव दिया है.
पूरी तरह से स्वचालित होगी कार पार्किंग
एचइसी के अधिकारी ने बताया कि इस ऑटोमेटिक मल्टी लेबल कार पार्किंग सिस्टम की खासियत यह है कि व्यक्ति को सिर्फ अपना वाहन पार्किंग प्लेटफार्म पर खड़ा करना होगा. इसके बाद की पूरी प्रक्रिया स्वचालित होगी. रोबोट यह देखेगा कि कहां जगह खाली है जहां वाहन को पार्क किया जा सकता है. इसके बाद मशीन से एक कार्ड जारी होगा. वाहन वापस लेने के समय व्यक्ति को एक्जिट प्वाइंट पर जाकर उस कार्ड को मशीन में डालना होगा. उसके बाद वाहन पार्किंग प्लेटफार्म पर स्वत: आ जायेगा.