आंधी-पानी से कई इलाके में बिजली गुल
रांची: आंधी अौर हल्की बारिश से गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों बिजली गुल रही. हटिया ग्रिड से सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोपहर 12:50 से आधे घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. नामकुम ग्रिड से भी थोड़ी देर बिजली की आपूर्ति विभिन्न फीडरों से बंद रही. इधर, 33 केवी कुसई सब-स्टेशन […]
रांची: आंधी अौर हल्की बारिश से गुरुवार को राजधानी के कई इलाकों बिजली गुल रही. हटिया ग्रिड से सुरक्षा के दृष्टिकोण से दोपहर 12:50 से आधे घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गयी थी. नामकुम ग्रिड से भी थोड़ी देर बिजली की आपूर्ति विभिन्न फीडरों से बंद रही.
इधर, 33 केवी कुसई सब-स्टेशन से दिन के 3:45 बजे घाघरा के समीप एबी स्वीच का जंफर कट जाने व एयरपोर्ट सब-स्टेशन के बाहर पिन इंश्यूलेटर में खराबी हो जाने के कारण शाम 4:45 बजे तक बिजली गुल थी. इस अवधि में डोरंडा, अनंतपुर, निवारणपुर, सचिवालय सहित बड़े इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली.
एयरपोर्ट सब स्टेशन को दूसरे फीडर से दी गयी बिजली : हिनू सहित बड़े इलाके में भी बिजली गुल हो गयी थी. एयरपोर्ट सब-स्टेशन को तत्काल दूसरे फीडर से बैक फीड कर बिजली दी गयी. इस कारण यहां के बड़े इलाके के उपभोक्ता को दिन के दो से शाम सवा सात बजे तक बाधित बिजली दी गयी. इसके अलावा हिनू फीडर से शाम में संतोषी मंदिर चौक के समीप ट्रांसफारमर का फ्यूज उड़ जाने के कारण थोड़ी देर बिजली बंद रही. इस वजह से हिनू के कई इलाकों को बिजली नहीं मिली. कांके सब-स्टेशन में शाम 6:25 से थोड़ी देर के लिए बिजली बंद थी. वहीं कांके फीडर से उक्त अवधि से शाम 7:20 बजे तक बिजली बंद थी. जिस कारण कांके चौक सहित अन्य इलाके में उपभोक्ता को थोड़ी देर बिजली नहीं मिली.
हरमू के बड़े इलाके में आधे घंटे तक कटी रही बिजली : हरमू सहित बड़े इलाके में रात आठ बजे से लगभग साढ़े आठ बजे तक बिजली गुल रही. इससे किशोरगंज, हिंदपीढ़ी, हरमू बाइपास रोड सहित बड़े इलाके में उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिली. विभाग के अधिकारी ने कहा कि सब-स्टेशन के अंदर लाइन में खराबी आ जाने के कारण बिजली गुल हो गयी थी .
आइटीआइ फीडर से तीन घंटे बंद रही आपूर्ति : आइटीआइ सब-स्टेशन के आइटीआइ फीडर से दिन के 12:00 बजे से साढ़े तीन बजे तक पौधों की छंटाई किये जाने के कारण कटहल मोड़ सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिली. रातू चट्टी सब स्टेशन से जुड़े काठीटांड़, न्यू पिर्रा सहित अन्य इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बदतर हो गयी है. बुधवार को रातभर बिजली आती-जाती रही. गुरुवार को भी दिन भर इन इलाकों में बिजली की आंखमिचौनी जारी रही. गरमी के मौसम में बिजली की लगातार हो रही बाधित आपूर्ति से इलाके के लोग परेशान हो गये हैं.
कई इलाकों में आज भी बंद रहेगी बिजली
रांची. सिकिदिरी सब स्टेशन के 11 केवी सांडी, 11 केवी इंटेक आैर 33 केवी मेगा फूड फीडर से बिजली शुक्रवार को सुबह नौ से दिन के दो बजे तक लाइन खीचें जाने के कारण बंद रहेगी. इस वजह से सांडी, कुटे, भुसूर, पांचा, साडू सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी. उधर, 11 केवी महिला बटालियन फीडर से दिन के 12 से शाम पांच बजे तक मरम्मत कार्य के कारण बिजली बंद रहेगी. इस कारण जैप दस, मेघा डेयरी सहित अन्य संबंधित इलाके में उपभोक्ता को बिजली नहीं मिलेगी.
आइटीआइ सब-स्टेशन के सभी फीडरों से बिजली बंद रहेगी : आइटीआइ सब स्टेशन के सभी फीडरों से शुक्रवार को दिन के10 से शाम चार बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. इस दौरान पेड़ों की डाल काटने सहित अन्य कार्य किये जायेंगे. इस वजह से इटकी रोड, कटहल मोड़, आइटीआइ के आस पास के इलाके, बैंक कॉलोनी, पिस्का मोड़, मधुकम, साईं विहार, पंडरा सहित अन्य इलाके में बिजली नहीं मिलेगी.