अब सीधे स्कूल के खाते में जायेगा अल्पसंख्यक शिक्षकों का वेतन

रांची: गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि अब सीधे संबंधित स्कूल के बैंक खाते में भेजी जायेगी. इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन उरांव ने राज्य भर के डीएसइ को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2013-2014 में वेतन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2014 7:40 AM

रांची: गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए राशि अब सीधे संबंधित स्कूल के बैंक खाते में भेजी जायेगी.

इस बाबत प्राथमिक शिक्षा निदेशक जीतवाहन उरांव ने राज्य भर के डीएसइ को पत्र लिखा है. इसमें कहा गया है कि वर्ष 2013-2014 में वेतन अनुदान राशि विहित प्रपत्र में सूचनाएं अंकित कर 15 मार्च तक विशेष दूत के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये. इसमें फरवरी 2014 तक वेतन भुगतान के लिए अनुदान राशि, स्कूल की बैंक खाता संख्या, कार्यरत व स्वीकृत इकाई व स्कूल का नाम अंकित किया जायेगा. झारखंड अल्पसंख्यक एवं सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालय शिक्षक संघ द्वारा स्कूल के बैंक खाते में वेतन राशि सीधे हस्तांतरित करने की मांग निदेशक से की गयी थी. प्राधिकार पत्र में भी इसका जिक्र किया गया था.

इस निर्देश के आलोक में संघ ने संबंधित प्रधानाध्यापकों को दो दिनों के अंदर शिक्षकों के वेतनादि से संबंधित विपत्र डीएसइ कार्यालय में समर्पित करने का आग्रह किया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष ब्रदर सीरिल लकड़ा, महासचिव निरंजन कुमार शांडिल, बाबर मिर्जा, महेंद्र खेस, दिलीप, राजेंद्र गोप, विलियम तिर्की, अवध किशोर दुबे, अनूप एक्का शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version