सौर ऊर्जा के विकास के लिए उठाये गये कदमों के बारे में भी बताया़ कार्यक्रम में छतीसगढ़ इलेक्ट्रिक सप्लाई कंपनी के मुख्य अभियंता एन हेनरी, हिंडाल्को के पूर्व ज्वाइंट प्रेसिडेंट केजी बियानी, नेशनल हाइवे अथॉरिटी की पूर्व प्रोजेक्ट जनरल मैनेजर पी अंजना देवी, मेडीट्राॅन के मैनेजिंग डायरेक्टर एनसी अग्रवाल, कर्नल एस कोचर व श्रीमती कोचर, राज सिरामिक के एचपी बियानी, एचडीएफसी बैंक के अजय कुमार उपस्थित थे़.
कार्यशाला में टूल रूम के 150 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया़ प्राचार्य महेश गुप्ता ने बताया कि सौर ऊर्जा पर टूल रूम में दो प्रोजेक्ट बन चुके हैं और कुछ ही महीनो में यहां सोलर पैनल स्थापित हो जायेंगे़ इससे यहां ऊर्जा की काफी बचत होगी़ कार्यक्रम का संचालन ट्रेनिंग इंजिनियर गौरव प्रियदर्शी व मेंटेनेंस इंजीनियर कमलकांत ने किया़