झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) ने नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ की है. आयोग ने सहायक प्राध्यापक (व्याख्याता) सह कनीय वैज्ञानिक के पद पर नियुक्ति के लिए 28 अप्रैल से 19 मई 2017 तक अॉनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जबकि भरे गये फाॅर्म की प्रति (हार्ड कॉपी) आयोग कार्यालय में 26 मई 2017 तक जमा करना आवश्यक है.
जबकि वीसीआइ ने अपने कोटे से इस बार नामांकन के लिए परीक्षा लेने से इनकार कर दिया है. अब इस कॉलेज में केंद्र के कोटे (15 प्रतिशत) के आधार पर सत्र 2017-18 में नौ सीटों पर नामांकन नीट के माध्यम से लेने का निर्णय लिया है. जबकि 51 सीटों पर नामंकन झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पर्षद के माध्यम से भरे जायेंगे. जानकारी के अनुसार वीसीआइ ने वर्ष 2003 में ही वेटनरी कॉलेज का निरीक्षण कर शिक्षकों की कमी पूरी करने का निर्देश दिया था. लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका.