एनडीए की परीक्षा कल केंद्रों में होगी कड़ी सुरक्षा
रांची. यूपीएससी के अंतर्गत एनडीए की परीक्षा 23 अप्रैल को रांची में होगी. परीक्षा दो पालियों (10.00 बजे से-12.30 बजे तक व 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होगी. परीक्षा के लिए 22 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें कुछ स्कूलों में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर 13 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति […]
रांची. यूपीएससी के अंतर्गत एनडीए की परीक्षा 23 अप्रैल को रांची में होगी. परीक्षा दो पालियों (10.00 बजे से-12.30 बजे तक व 2.00 बजे से शाम 4.30 बजे तक) होगी. परीक्षा के लिए 22 केंद्र बनाये गये हैं. इनमें कुछ स्कूलों में दो परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर 13 मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
पर्याप्त पुलिस बल भी होंगे. परीक्षा की तैयारी को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार ने सभी केंद्राधीक्षकों व सभी मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही निर्देश दिया कि परीक्षा समय से शुरू हों. परीक्षा केंद्र हॉल में किसी तरह की फोटोग्राफी नहीं होगी. रांची के सभी परीक्षा केंद्रों का 22 अप्रैल को केंद्राधीक्षक निरीक्षण करेंगे. बैठक में यूपीएससी के डिवीजनल पर्सनल मैनेजर राजेंद्र कुमार भी मौजूद थे.
इन केंद्रों में होगी परीक्षा
डीएवी नंदराज बरियातू, डीएवी सीनियर सेकेंडरी बरियातू, डीएवी गांधीनगर, डीएवी हेहल, संत फ्रांसिस, संत कुलदीप स्कूल, डोरंडा कॉलेज डोरंडा, केंद्रीय विद्यालय हिनू, संत जेवियर्स स्कूल डोरंडा, बिशप वेस्टकॉट गर्ल्स स्कूल नेपाल हाउस, गोस्सनर कॉलेज, गोस्सनर हाई स्कूल, संत जॉन्स स्कूल पुरूलिया रोड, संत अन्ना स्कूल पुरूलिया रोड, संत अलोइस स्कूल पुरूलिया रोड, उर्सुलाइन काॅन्वेंट पुरूलिया रोड व महेंद्र प्रसाद महिला महाविद्यालय सर्कुलर रोड रांची.