17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

27 मई को सनी लियोनी आयेंगी रांची, VIDEO

undefined रांची : अभिनेत्री सनी लियोनी 27 मई को रांची आयेंगी. रांची में वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इस्टर्न जोन के मिस्टर एंड मिस एटी्ट्यूड को पृस्कृत करेंगी. गौरतलब है कि सनी लियोनी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है. 2011 में बिग बॉस से भारत में सुर्खियों में आयीं सनी लियोनी […]

undefined

रांची : अभिनेत्री सनी लियोनी 27 मई को रांची आयेंगी. रांची में वे एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी और इस्टर्न जोन के मिस्टर एंड मिस एटी्ट्यूड को पृस्कृत करेंगी. गौरतलब है कि सनी लियोनी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी है. 2011 में बिग बॉस से भारत में सुर्खियों में आयीं सनी लियोनी आज बॉलीवुड की चर्चित हस्तीं हैं. उन्होंने जिस्म -2 , रागिनी एमएमएस, जैकपॉट, एक पहेली लीला जैसी फिल्मों में काम किया. एक्टिंग के अलावा सनी लियोनी कई रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं. लियोनी मुंबई में अपने पति डेनियल वेबियर के साथ भारत में बस गयी है.

सनी लियोनी ऑनलाइन सर्वे में 100 सबसे प्रभावशाली महिलाओं की लिस्‍ट में शामिल हो गई है. इस लिस्‍ट में दुनियाभर की इंजीनियर, बिजनेसमैन, स्‍पोर्ट्सवूमेन, बिजनेसवूमेन, आर्टिस्‍ट और फैशन आईकन शामिल हैं. सनी लियोनी के अलावा इस लिस्‍ट में चार और इंडियन वूमेन शामिल हैं. जिसमें मल्लिका श्रीनिवासन (चेन्नई), गौरी चिंदारकर (सांगली), सालुमरदा थिमक्का (कर्नाटक) और नेहा शर्मा (मुंबई) शामिल है.
सनी लियोनी इस साल रिलीज हुई फिल्‍म ‘रईस’ में आइटम नंबर ‘लैला ओ लैला’ में नजर आई थी. यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ था. फिल्‍म में शाहरुख खान लीड रोल में थे. इस फिल्‍म के बाद सनी लियोनी को कई फिल्‍मों के ऑफर्स मिल रहे हैं. सनी लियोनी सोशल मीडिया पर भी खूब एक्टिव रहती हैं. वे लगातार अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें