कांटाटोली के पास ट्रक ने कार में धक्का मारा, बाल-बाल बचे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी
रांची : कांटाटोली के मंगल टावर के समीप शनिवार की सुबह आठ बजे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की इनोवा कार में एक ट्रक ने धक्का मार दिया़ दुर्घटना में विधायक, बॉडीगार्ड रियाज व चालक संजू को मामूली चोट लगी़ सूचना मिलते ही पीसीआर वैन वहां पहुंचा और ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया़ बाद […]
रांची : कांटाटोली के मंगल टावर के समीप शनिवार की सुबह आठ बजे जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी की इनोवा कार में एक ट्रक ने धक्का मार दिया़ दुर्घटना में विधायक, बॉडीगार्ड रियाज व चालक संजू को मामूली चोट लगी़ सूचना मिलते ही पीसीआर वैन वहां पहुंचा और ट्रक के साथ चालक को पकड़ लिया़ बाद में विधायक ने ट्रक चालक को माफ कर दिया व बोकारो चले गये़ विधायक ने कहा कि एक बड़ी घटना टल गयी़.
विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि वे लोग रांची से बोकारो जा रहे थे़ उसी समय कांटाटोली के मंगल टावर के समीप बूटी मोड़ की ओर से आ रहे एक ट्रक ने दाहिनी तरफ से कार में धक्का मार दिया़.
इससे चालक, पीछे बैठे बॉडीगार्ड और मुझे चोट लगी़ इस घटना के बाद वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. विधायक के वाहन में धक्का लगने की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी़ बाद में विधायक ने ट्रक के संबंध में जानकारी ली, तो पता चला कि वह किसी पेट्रोल पंप संचालक का है़ विधायक के अनुसार चालक नशे में था़ वह माफी मांगने लगा, तो विधायक ने उसे माफ कर दिया और बोकारो चले गये़