कचहरी परिसर के होटलों में चाय बेचने पर लगी पाबंदी

रांची. रांची के पुराने वकालतखाना व बैंक परिसर के होटलों में चाय बनना बंद हो गया है. कहीं भी चाय नहीं मिल रही है. कई दुकानों पर नोटिस भी लगा दिया गया है कि यहां चाय नहीं मिलती है. केवल नाश्ता व खाना मिलता है. हालांकि एक-दो ठेलेवाले चोरी-छिपे चाय बेच रहे हैं. हाेटलवाले बताते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2017 7:19 AM

रांची. रांची के पुराने वकालतखाना व बैंक परिसर के होटलों में चाय बनना बंद हो गया है. कहीं भी चाय नहीं मिल रही है. कई दुकानों पर नोटिस भी लगा दिया गया है कि यहां चाय नहीं मिलती है. केवल नाश्ता व खाना मिलता है. हालांकि एक-दो ठेलेवाले चोरी-छिपे चाय बेच रहे हैं. हाेटलवाले बताते हैं…. यह स्थिति तीन दिनों से सदर एसडीअो भोर सिंह यादव के माैखिक निर्देश से उत्पन्न हुई है.

कल्लू बोला : एसडीओ ने नाली में बहवा दिया दूध

ऊपर की तसवीर कचहरी परिसर के वकालतखाना स्थित कल्लू की होटल की है. शनिवार की सुबह लगभग आठ बजे एसडीओ भोर सिंह यादव यहां पहुंचे़ उन्होंने कल्लू से पूछा कि चाय बेच रहे हो. मैंने कहा था न कि चाय नहीं बेचो, नाश्ता आैर खाना बेचो. उसने कहा कि सर नहीं बेचेंगे चाय. दूध नहीं फेंकिये. हम दूध वापस कर देंगे या घर लेते जायेंगे. इस पर एसडीअो ने कल्लू की एक नहीं सुनी आैर दूध को नाली में बहवा दिया. एसडीअो ने माैखिक रूप से निर्देश दिया कि चाय नहीं बिकेगी.

आदेश मिला और लटका दिया नोटिस

एसडीओ के आदेश के बाद होटल मालिकों ने तुरंत ही नोटिस लटका दिया कि उनके होटल में अब चाय नहीं मिलती है़ होटल में िसर्फ नाश्ते और खाने का प्रबंध है.

होटल में चाय बिकना बंद, मिल रहा सिर्फ खाना

यह तसवीर बैंक परिसर स्थित शशि के होटल की है़ गुरुवार को एसडीओ भोर सिंह यादव उनके होटल पर गये थे़ शशि ने कहा कि एसडीओ साहब ने निर्देश दिया है कि होटल में सिर्फ नाश्ता और खाना बेचो. चाय नहीं बिकेगी. होटल में चाय नहीं मिलती है, इसका नोटिस लगाअो. इसके बाद शशि ने अपने होटल में चाय बंद कर खाना खिलाना शुरू कर दिया. पिछले दो दिनों से अब शशि के होटल में सिर्फ खाना और नाश्ता ही ग्राहकों को दिया जा रहा है. चाय की बिक्री पूरी तरह से बंद हो चुकी है़

Next Article

Exit mobile version