विहिप नेता को गोली मारने वाले का नहीं मिला सुराग
रांची : विहिप के नेता बाबूलाल ठाकुर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों का रविवार को सुराग नहीं मिला. पुलिस विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा, लेकिन किसी सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने दोबारा बाबूलाल ठाकुर का बयान लिया, ताकि अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सके, लेकिन […]
रांची : विहिप के नेता बाबूलाल ठाकुर पर फायरिंग करने वाले अपराधियों का रविवार को सुराग नहीं मिला. पुलिस विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा, लेकिन किसी सीसीटीवी के जरिये अपराधियों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने दोबारा बाबूलाल ठाकुर का बयान लिया, ताकि अपराधियों के बारे में जानकारी मिल सके, लेकिन इसमें पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस घटना में शामिल अपराधियों के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है. चुटिया थाना क्षेत्र निवासी बाबूलाल ठाकुर को गत शुक्रवार को दो अपराधियों गोली मारी थी.