भाई! बताओ, हेलमेट क्यों नहीं पहनते हो?

किया जागरूक एसडीओ ने चलाया अभियान, लोगों से हाथ जोड़ कर पूछा रांची : भाई! बताओ, क्या परेशानी होती है? हेलमेट क्यों नहीं पहनते हो? बहुत गलत बात है. यह अभियान इसीलिए है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, अखबारों में नहीं पढ़ते हो क्या?. सर! सीट बेल्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2017 6:12 AM
किया जागरूक एसडीओ ने चलाया अभियान, लोगों से हाथ जोड़ कर पूछा
रांची : भाई! बताओ, क्या परेशानी होती है? हेलमेट क्यों नहीं पहनते हो? बहुत गलत बात है. यह अभियान इसीलिए है ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके. आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, अखबारों में नहीं पढ़ते हो क्या?. सर! सीट बेल्ट लगाकर कार चलें. ये आपके लिये ही कहा जा रहा है. रविवार सुबह सात से बजे राजभवन के पीछे न्यायायुक्त आवास के सामने एसडीओ भोर सिंह यादव वाहन चालकों को रोक कर बार-बार कुछ इसी अंदाज में आग्रह कर रहे थे.
एसडीओ बीच सड़क पर अपनी टीम के साथ बगैर सीट बेल्ट लगाये कार चलानेवालों को सीट बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाने काे कह रहे थे. वहीं, दूसरी ओर बगैर हेलमेट पहने गाड़ी चलाने वालाें से जुर्माना भी वसूला जा रहा था. लगभग एक घंटे तक चेकिंग अभियान चलाया गया है. इस दौरान सैकड़ों लोग बगैर हेलमेट गाड़ी चलानेवाले पकड़े गये. जुर्माना देने के लिए लंबी कतार लगी हुई थी. लोग परेशान भी दिख रहे थे. क्योंकि, उन्हें अपने गंतव्य स्थान की ओर जाने की हड़बड़ी थी.
सड़क पर पुलिस देख भाग खड़े हुए : कई बाइकर्स तेजी से चले जा रहे थे. अचानक सड़क पर पुलिस को देखते हुए यू टर्न लिया और भाग खड़े हुए. जबकि, कई लड़कियां पकड़ाने के बाद डिक्की से हेलमेट निकालकर एसडीओ के सामने पहना. तब एसडीओ ने उन्हें जाने दिया.
लाल कपड़े में रखी जा रही थी चाबियां : बगैर हेलमेट पहने गाड़ी चलानेवालाें की चाबी जब्त कर ली जा रही थी. पुलिसकर्मी बाइक रोक कर चालक से चाबी ले रहे थे. उन चाबियों को लाल कपड़े में रखा जा रहा था. जो जुर्माना दे रहे थे, उन्हें बाइक की चाबी सौंपी जा रही थी. इस अभियान के दौरान एसडीओ के सुरक्षाकर्मी विडियोग्राफी भी कर रहे थे. ताकि, मौके पर हो रही कार्रवाई से डीसी को अवगत कराया जा सके.
उच्च न्यायालय का स्पष्ट आदेश है. उसी के आलोक में यह अभियान चलाया जा रहा है. सुबह का समय है कुछ लोग दबाव में भी दिख रहे हैं. लेकिन, यह सब लोगों को जागरूक करने के लिए ही किया जा रहा है. ताकि, लोग हेलमेट पहने की आदत डालें.

Next Article

Exit mobile version