पीएलएफआइ का झारखंड बंद शुरू
रांची़ : पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का झारखंड बंद 23 अप्रैल की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंद 24 अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. बंद के मद्देनजर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और चाईबासा जिला को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है. पीएलएफआई […]
रांची़ : पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया का झारखंड बंद 23 अप्रैल की रात 12 बजे से शुरू हो गया. बंद 24 अप्रैल की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा. बंद के मद्देनजर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है. रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला और चाईबासा जिला को ज्यादा सतर्क रहने को कहा गया है.
पीएलएफआई ने संगठन के गुज्जू गोप की पत्नी संगीता की गिरफ्तारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया है. संगठन ने पुलिस को चेतावनी दी है कि गुज्जू की पत्नी संगीता देवी को जल्द से जल्द मुक्त किया जाये. संगीता देवी का संगठन से कोई लेना-देना नहीं है. ऐसा नहीं करने पर संगठन भी पुलिस के परिवार वालों को निशाना बनायेगी.