रांची : पूर्व कृषि मंत्री योगेंद्र साव के सेल से मोबाइल मिलने के मामले में हजारीबाग जेल के अधीक्षक रूपम प्रसाद पर कार्रवाई हो सकती है. कारा मुख्यालय ने इस मामले में अपनी रिपोर्ट दे दी है. जेल में मोबाइल मिलने के लिए जेल अधीक्षक और कक्षपाल को दोषी बताया गया है.
मामले में तीन दिन पहले रूपम प्रसाद को कारा मुख्यालय में भी बुलाया गया था. उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते जेल में हुई छापामारी में योगेंद्र साव के सेल से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ था. जिसके बाद जेल प्रशासन ने योगेंद्र साव के खिलाफ वहां के सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्हें हजारीबाग जेल से दुमका जेल स्थानांतरित कर दिया गया है.