रांची : कचहरी चौक के समीप स्थित डीजपी डीके पांडेय के आवासीय परिसर स्थित गार्ड रूम की छत से गिर कर जवान इदरीश आलम की मौत हो गयी. घटना सोमवार की शाम करीब 5.30 बजे की है
छत से गिरने के बाद जवान गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसके सिर से खून निकल रहा था. घटना की सूचना मिलने पर तत्काल इदरीश को इलाज के लिए पुलिस ने रिम्स में भरती कराया. वहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के अनुसार इदरीश जैप में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी (झाड़ूकस)था. वह वर्तमान में डीजीपी आवास में पदस्थापित था. वह मूल रूप से बेतिया का रहनेवाला था. वह शाम में गार्ड रूम की छत पर सफाई करने के लिए चढ़ा हुआ था. अचानक वह असंतुलित होकर सिर के बल पर गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट लग गयी.
मामले में कुछ लोगों का कहना है कि उसकी मौत पेड़ से गिरने की वजह से हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मामले में चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एसोसिएशन का कहना है कि वे इदरीश आलम की मौत को लेकर सीनियर पुलिस अधिकारियों से बात करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन करेंगे.