डाकघरों में राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री शुरू
रांची : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोमवार से डाकघरों में राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री की शुरू हो गयी है. निवेशक झारखंड के सभी 13 प्रधान डाकघरों से 28 अप्रैल तक इसकी खरीदारी कर सकते हैं. खरीदारी के लिए आवेदन के साथ केवाइसी दस्तावेज जैसे वोटर आइडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन/टैन कार्ड की आवश्यकता […]
रांची : अक्षय तृतीया के अवसर पर सोमवार से डाकघरों में राष्ट्रीय स्वर्ण बंधपत्र की बिक्री की शुरू हो गयी है. निवेशक झारखंड के सभी 13 प्रधान डाकघरों से 28 अप्रैल तक इसकी खरीदारी कर सकते हैं. खरीदारी के लिए आवेदन के साथ केवाइसी दस्तावेज जैसे वोटर आइडी, आधार कार्ड, पासपोर्ट, पैन/टैन कार्ड की आवश्यकता है. निवेशक न्यूनतम एक ग्राम एवं अधिकतम 500 ग्राम मूल्य के स्वर्ण बांड खरीद सकते हैं.