मोबिल गिरने से स्लिप करने लगीं गाड़ियां
रांची : रातू रोड न्यू मार्केट से जज कॉलोनी के बीच सड़क पर मंगलवार को मोबिल गिर जाने की वजह से तेज गति से जाने वाली दो पहिया गाड़ियां फिसलने लगीं. मामले की जानकारी मिलने पर दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. सड़क पर तत्काल बेरियर लगा कर वाहनाें […]
रांची : रातू रोड न्यू मार्केट से जज कॉलोनी के बीच सड़क पर मंगलवार को मोबिल गिर जाने की वजह से तेज गति से जाने वाली दो पहिया गाड़ियां फिसलने लगीं. मामले की जानकारी मिलने पर दुर्घटना की संभावना को देखते हुए तत्काल ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की. सड़क पर तत्काल बेरियर लगा कर वाहनाें का रूट डायवर्ट किया गया.