विहिप नेता बाबूलाल को मिली नयी जिंदगी

गुरुनानक अस्पताल में सिर का हुआ ऑपरेशन मरीज की स्थिति में सुधार, तीन दिन बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी रांची : चुटिया निवासी विहिप नेता बाबूलाल ठाकुर को गुरुनानक अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. उनकी स्थिति में सुधार है, इसलिए उन्हें तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. गोली लगने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2017 6:05 AM
गुरुनानक अस्पताल में सिर का हुआ ऑपरेशन
मरीज की स्थिति में सुधार, तीन दिन बाद अस्पताल से मिलेगी छुट्टी
रांची : चुटिया निवासी विहिप नेता बाबूलाल ठाकुर को गुरुनानक अस्पताल में नयी जिंदगी मिली है. उनकी स्थिति में सुधार है, इसलिए उन्हें तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. गोली लगने के बाद परिजनों ने उन्हें समय पर गुरुनानक अस्पताल लाया था. मरीज की स्थिति गंभीर थी. इसलिए तत्काल न्यूरो सर्जन डॉ धर्मेंद्र मोहन प्रसाद ने उनका ऑपरेशन किया.
बाबूलाल ने पत्रकारों को बताया कि अस्पताल प्रबंधन की तत्परता से डॉक्टर साहब समय पर आ गये और ऑपरेशन कर गोली निकाल दी गयी थी. न्यूरो सर्जन डॉ धर्मेंद्र ने कहा कि मरीज को जब लाया गया था, तब वह बेहोश थे. तीन घंटे तक ऑपरेशन करने के बाद मरीज के सिर में लगी हुई गोली काे निकाला जा सका. अगर समय पर मरीज अस्पताल नहीं पहुंचते, तो गंभीर मामला हो सकता था. न्यूरो के मरीज में संक्रमण की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए उनका विशेष ख्याल रखना पड़ता है. माैके पर अस्पताल प्रबंधन के अध्यक्ष चरणजीत सिंह वासु, सचिव बलबीर सिंह चाना, नवजोत सिंह, रणजीत सिंह एवं अस्पताल के कर्मचारी मौजूद थे.
फायरिंग मामले में पुलिस को जमीन विवाद की जानकारी मिली
विहिप के नेता बाबूलाल पर फायरिंग मामले में पुलिस को जांच के क्रम में मंगलवार को जमीन विवाद होने की जानकारी मिली है. पुलिस के अनुसार जमीन को लेकर बाबूलाल का विवाद कुछ लोगों से चल रहा था.
विवाद किन लोगों के साथ था, इस संबंध में बाबूलाल से विस्तार से पूछताछ की जायेगी. सीसीटीवी में आये संदिग्ध शूटर और रेकी करने वाले का फोटो भी पुलिस ने कई लोगों को दिखाया, लेकिन शूटर की पहचान नहीं हो सकी. शूटर के बारे में जानकारी एकत्र करने के लिए चुटिया पुलिस तकनीकी शाखा की मदद ले रही है. उल्लेखनीय है कि बाबूलाल को गत शुक्रवार को चुटिया गोसाईंटोली चौक पर गोली मारी गयी थी. गोली मारने में बाइक सवार दो अपराधी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version