जनविरोधी है सरकार मिल कर करेंगे विरोध
रांची : 27 अप्रैल को विधानसभा सत्र के दौरान महानगर कांग्रेस द्वारा बिरसा चौक पर आयोजित धरना कार्यक्रम में अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भी जुटेंगे़ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि प्रदेश में रघुवर दास की सरकार जनविरोधी काम कर रही है़ इसका पूरी एकजुटता के साथ विरोध होगा़ सरकार […]
रांची : 27 अप्रैल को विधानसभा सत्र के दौरान महानगर कांग्रेस द्वारा बिरसा चौक पर आयोजित धरना कार्यक्रम में अन्य विपक्षी पार्टियों के नेता और कार्यकर्ता भी जुटेंगे़ विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने कहा है कि प्रदेश में रघुवर दास की सरकार जनविरोधी काम कर रही है़ इसका पूरी एकजुटता के साथ विरोध होगा़ सरकार के खिलाफ विपक्षी दल साझा मुहिम चलायेंगे़
मंगलवार को राजधानी में विपक्षी पार्टियों के महानगर के पदाधिकारियों ने पत्रकारों से बात की़ कांग्रेस सहित झामुमो, झाविमो और जदयू के नेता पहुंचे थे़ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा कि धरना के माध्यम से राज्य में हुए गोलीकांड की न्यायिक जांच और धान खरीद में घोटालों की जांच की मांग की जायेगी़ श्री सिंह ने कहा कि सरकार के संरक्षण में सांप्रदायिक तत्व हावी हो गये हैं. राज्य सरकार हर मोरचे पर विफल रही है़
झामुमो महानगर अध्यक्ष पवन जेडिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अपना आपा खो चुके हैं. शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन को लेकर गलत बयान दे रहे हैं. राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है़ नीरज सिंह की हत्या की घटना पर लीपा-पोती हो रही है़