11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैशलेस का करेंगे प्रयोग, तो होगा लाभ : डीके मिश्रा

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला रांची : राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान व झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों के ऑन बोर्डिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन उमेश प्रसाद एवं संस्थान के निदेशक डीके मिश्रा ने किया. चेंबर […]

डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यशाला
रांची : राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान व झारखंड चेंबर के संयुक्त तत्वावधान में डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए छोटे एवं मध्यम व्यवसायियों के ऑन बोर्डिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया. उद्घाटन उमेश प्रसाद एवं संस्थान के निदेशक डीके मिश्रा ने किया. चेंबर भवन में आयोजित कार्यशाला में राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डॉ डीके मिश्रा ने कहा कि यदि व्यापारी कैशलेस के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करेंगे, तो काफी लाभ होगा. उनके व्यापार में कई गुणा वृद्धि होगी. व्यापार में फायदे होने के साथ देश की अर्थव्यवस्था में भी सक्रिय योगदान दे सकते हैं.
व्यवसायियों को डिजिटल भुगतान से संबंधित पहलुओं पर प्रशिक्षित किया गया. साइंटिस्ट उमेश प्रसाद सिन्हा ने इ-ग्रास पोर्टल के बारे में जानकारी दी. वहीं राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी के अतुल भूषण ने विभिन्न कैशलेस एप्लीकेशन जैसे यूपीआइ, भीम सहित अन्य की जानकारी दी. कार्यशाला में आनंद गोयल, किशन अग्रवाल, संजय, संजय बुधिया सहित राष्ट्रीय एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे.
11 उद्योगों के आवेदन को मिली स्वीकृति : रियाडा द्वारा गठित पीसीसी की बैठक बुधवार को हुई. बैठक में 11 नये उद्यमियों के आवेदन को झारखंड चेंबर के प्रयास से स्वीकृति मिली. बैठक में जिन आवेदनों को स्वीकृत किया गया, उसमें डायमंड न्यूट्रीफूड्स, अमित इंटरप्राइजेज, अभिषेक डिस्ट्रीब्यूटर्स, जालान फूड प्रोडक्ट, अमित ऑयल, इंपीरियल ट्रेडिंग एंड लॉजिस्टिक, डेव अाहार फूड इंडस्ट्रीज, प्रगति बेवरेज, चोरस एग्रो, आरएनबी उद्योग, साव केमिकल शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें