चालक बहाली में अनियमितता का आरोप
रांची : अग्निशामक विभाग में चालक बहाली के लिए हुई दौड़ में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए 60 अभ्यर्थियों ने डोरंडा स्थित मुख्यालय (अग्निशामक विभाग ) में धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे करण गगराई व अमित लकड़ा ने बताया कि 1600 मीटर की दौड़ में शामिल एक ग्रुप को छह मिनट 45 सेकेंड, दूसरे […]
रांची : अग्निशामक विभाग में चालक बहाली के लिए हुई दौड़ में अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए 60 अभ्यर्थियों ने डोरंडा स्थित मुख्यालय (अग्निशामक विभाग ) में धरना-प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर रहे करण गगराई व अमित लकड़ा ने बताया कि 1600 मीटर की दौड़ में शामिल एक ग्रुप को छह मिनट 45 सेकेंड, दूसरे ग्रुप को छह मिनट 20 सेकेंड का समय दिया गया़ वहीं तीसरे ग्रुप के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गयी थी. कुछ अभ्यर्थी को छह मिनट का समय पार होते ही अयोग्य घोषित कर दिया गया़ इसी को लेकर हम प्रदर्शन कर रहे हैं.