आपसी विवाद में युवक के पैर में गोली लगी
रांची : डोरंडा के कुम्हार टोली में बुधवार रात साढ़े दस बजे आपसी विवाद में गाेली चली, जो डोरंडा निवासी आकाश जायसवाल को पैर में लग गयी. उसे पहले गुरुनानक अस्पताल उसके बाद रिम्स में भरती कराया गया है. युवक की स्थिति गंभीर है. सूचना पर डोरंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां घटना हुई, वहां […]
रांची : डोरंडा के कुम्हार टोली में बुधवार रात साढ़े दस बजे आपसी विवाद में गाेली चली, जो डोरंडा निवासी आकाश जायसवाल को पैर में लग गयी. उसे पहले गुरुनानक अस्पताल उसके बाद रिम्स में भरती कराया गया है. युवक की स्थिति गंभीर है. सूचना पर डोरंडा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. जहां घटना हुई, वहां हर दिन नशेड़ियों का जमावाड़ा लगता है. बुधवार रात भी कुछ युवक वहां खा-पी रहे थे. उसी दौरान विवाद हुआ और गोली चल गयी. गोली किसने चलायी, डोरंडा पुलिस इसका पता लगा रही है.