हकीकत और अफसरों के दावों में है बहुत अंतर

जिला अनुश्रवण समिति. बैठक में बोले रामटहल रांची : ये आपलोगों के काम करने का तरीका है, कैसे काम होता है आपलोग खुद देखिये. विधायक द्वारा लिखे गये पत्र पर भी कार्रवाई नहीं होती है. ये जनप्रतिनिधि हैं. आखिरकार जवाब तो इन्हें देना पड़ता है. न तो विधायकों को पत्र मिलने की जानकारी दी जाती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2017 2:36 AM
जिला अनुश्रवण समिति. बैठक में बोले रामटहल
रांची : ये आपलोगों के काम करने का तरीका है, कैसे काम होता है आपलोग खुद देखिये. विधायक द्वारा लिखे गये पत्र पर भी कार्रवाई नहीं होती है. ये जनप्रतिनिधि हैं. आखिरकार जवाब तो इन्हें देना पड़ता है. न तो विधायकों को पत्र मिलने की जानकारी दी जाती है और न विधायकों को कार्रवाई से अवगत ही कराया जाता है. ऐसे नहीं चलेगा. आप कहते कुछ हैं और जमीनी आंकड़ा बताता कुछ और है. यह कहना है जिला अनुश्रवण समिति के अध्यक्ष सह सांसद रामटहल चौधरी का. वे बुधवार को कांके रोड स्थित आइआइसीएम सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक में बोल रहे थे.
प्रखंडों में सड़क निर्माण में भी गड़बड़ियां हैं. लेकिन, इसे देखनेवाला कोई नहीं है. उन्होंने मौके पर मौजूद डीसी मनोज कुमार को निर्देश दिया कि प्रखंडों में इस तरह के सड़क निर्माण की जांच होनी चाहिए. डीसी ने तत्काल जांच टीम का गठन कर दिया. एसडीओ भोर सिंह यादव की अगुवायी में टीम का गठन कर दिया है. सिल्ली विधायक अमित महतो ने कहा कि कोचे सुंडिल रोड, सुलम जोड़ी, ओहमटिकड़ा में सड़क निर्माण सही नहीं है. इस बारे में तीन साल से पत्र लिखा गया है, पर कोई जानकारी अब तक नहीं मिली है.
बैठक में चान्हो, बेड़ो में भी सड़क निर्माण में विधायकों ने गड़बड़ी बतायी. मामले में राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार नेइरकॉन से पूरे राज्य की स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. सिल्ली विधायक अमित महतो बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेंद्र गुप्ता पर जम कर बरसे. उन्होंने कहा कि डीलरों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा था, जिस पर आज तक कार्रवाई नहीं हुई. उनसे पूछा गया कि क्यों न आपके खिलाफ सरकार को कार्रवाई की अनुशंसा कर दी जाये.
ओरमांझी बीपीओ हटेंगे
ओरमांझी के प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी विद्या मुंडा हटाये जायेंगे. समिति की बैठक में डीडीसी बीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इनके खिलाफ कई शिकायतें कार्यालय को मिली हैं.

Next Article

Exit mobile version